बद्रीनाथ धाम में तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे आईजी


चमोली। आगामी चारधाम यात्रा 2025 को और अधिक सुगम एवं निर्बाध बनाने की तैयारियों के क्रम में, श्री बद्रीनाथ धाम की यात्रा व्यवस्थाओं के लिए नामित पुलिस महानिरीक्षक (कार्मिक) श्री योगेन्द्र रावत महोदय ने आज जनपद चमोली के अपने दौरे के दूसरे दिन श्री बद्रीनाथ धाम का गहन निरीक्षण किया।
आईजी ने ज्योतिर्मठ से लेकर श्री बद्रीनाथ धाम तक यात्रा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले मुख्य पड़ावों, पुलिस चौकियों, और दुर्घटना संभावित व संवेदनशील स्थानों का गहन जायजा लिया। यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के मद्देनजर, उन्होंने पांडुकेश्वर के निकट स्थापित महत्वपूर्ण रजिस्ट्रेशन चेकिंग प्वाइंट का भी निरीक्षण किया।
श्री बद्रीनाथ धाम मंदिर परिसर के आस-पास की सुरक्षा व्यवस्थाओं, मंदिर के बाहर की सुरक्षा प्रणाली और विशेष रूप से भीड़ नियंत्रण हेतु बनाए गए पुलिस प्रबंधन का जायजा लिया गया। संपूर्ण मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए तप्त कुण्ड, गांधी घाट, नया पुल, ब्रह्मकपाल और सीसीटीवी कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया, जहां से यात्रा गतिविधियों की निगरानी की जाती है।
यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए, महोदय ने अधिकारियों को सभी प्रभावी प्रयास सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने गैर प्रांत से आने वाले और होटल, ढाबों तथा धर्मशालों में कार्यरत व्यक्तियों का अनिवार्य रूप से सत्यापन कराने पर जोर दिया।
आगामी यात्रा के सकुशल संचालन को लेकर स्थानीय हितधारकों के साथ भी महत्वपूर्ण बैठकें आयोजित की गईं। आईजी महोदय ने व्यापार संघ और पंडा समाज के प्रतिनिधियों से मीटिंग कर यात्रा संबंधी विषयों पर चर्चा की और उनके सुझाव सुने।
यात्री सुविधाओं के तहत, श्री बद्रीनाथ और माणा क्षेत्र में पार्किंग स्थलों का भी निरीक्षण किया गया ताकि यात्रा के दौरान वाहनों के सुचारु प्रबंधन को सुनिश्चित किया जा सके।
पुलिस बल की तैनाती और उनके आवास की व्यवस्थाओं का भी भौतिक निरीक्षण किया यात्रा ड्यूटी में तैनात होने वाले जनपद और बाहरी जनपदों से आने वाले पुलिस बल के ठहरने के लिए बनाई गई आवासीय बैरकों, बिजली, पानी और शौचालयों जैसी मूलभूत व्यवस्थाओं का भौतिक निरीक्षण कर खामियों को शीघ्र दूर करने के निर्देश दिए।
श्री बद्रीनाथ थाने का निरीक्षण कर उसे जल्द से जल्द सुचारु करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान महिला बैरक और भोजनालय* की व्यवस्थाओं को भी परखा गया।
अपने निरीक्षण के अंत में, आईजी रावत ने उपस्थित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि धाम में व्यवस्थाओं को शीघ्रता से दुरुस्त किया जाए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करना आवश्यक है ताकि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिल सकें और वे यहां से एक सकारात्मक संदेश लेकर जाएं, जो उत्तराखंड की यात्रा गरिमा को बढ़ाए।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक चमोली श्री सर्वेश पंवार, पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग श्री अमित सैनी, पुलिस उपाधीक्षक चमोली मदन बिष्ट व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।




Source link








Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *