बॉलीवुड स्टार परिणीति चोपड़ा एक कमाल की एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक गजब की सिंगर भी हैं। एक्ट्रेस ने अपनी शादी को और भी ज्यादा स्पेशल बनाने के लिए एक गाना रिकॉर्ड किया है। परिणीति चोपड़ा ने इस सॉन्ग को अपने पति राघव चड्ढा को डेडिकेट किया है। परिणीति चोपड़ा के इस गाने ने उनकी वेडिंग सेरिमनी में चार चांद लगाने का काम किया। हिंदी और पंजाबी लिरिक्स वाले इस गाने के जरिए एक्ट्रेस ने राघव के प्रति अपना प्यार जाहिर किया है।
खबर है कि यह गाना (ओ पिया) परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी पर 24 सितंबर को प्ले किया गया था। इस सॉन्ग को कंपोज किया है राघव चड्ढा ने और लिखा है गौरव, सनी एमआर और हरजोत कौर ने। गाने में ‘बांट लें गम-खुशी साथ में’ जैसी खूबसूरत लाइनें जोड़ी गई हैं। मालूम हो कि राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की शादी उदयपुर के द लीला पैलेस में आयोजित की गई थी इस खास शादी में बॉलीवुड और राजनीति जगत के कई दिग्गज शरीक हुए।