फिल्म टाइगर 3 से ‘टाइगर का मैसेज’ सामने आया है। वीडियो में फिल्म के कड़क एक्शन सीन्स की झलक दिखती है। इस बीच दिखता है कि ‘टाइगर’ एक क्लिप रिकॉर्ड कर रहा होता है और कहता है, ‘मेरा नाम अविनाश सिंह राठौर है लेकिन आप सबके लिए मैं टाइगर हूं। 20 साल अपना सब कुछ इंडिया की हिफाजत के लिए लगा दिया। बदले में कुछ नहीं मांगा, पर आज मांग रहा हूं। आज आप सबको ये बताया जा रहा है कि टाइगर आपका दुश्मन है, टाइगर गद्दार है, टाइगर इज एनिमी नंबर वन।’
मैसेज को रिकॉर्ड करते हुए टाइगर आगे कहता है, ‘तो 20 साल के बाद आज इंडिया से मैं अपना कैरेक्टर सर्टिफिकेट मांग रहा हूं। तो मेरे बेटे को मैं नहीं इंडिया बोलेगा कि उसका बाप क्या था? गद्दार, या देश भक्त? जिंदा रहा तो आपकी खिदमत में फिर हाजिर… नहीं तो जय हिंद।’वीडियो के आखिर में दिखता है कि टाइगर पूरे स्वैग के साथ कहता है, ‘जब तक टाइगर मरा नहीं, तब तक टाइगर हारा नहीं।’