‘सरकार का आदेश है- बच्चों को आयरन मैन देखने दो, नहीं तो…’, बेटे का मेल देख यूजर्स के उड़े होश

च्चे अपना शौक पूरा करने के लिए किस हद तक चले जाएं, कुछ कहा नहीं जा सकता। बच्चों की यह हरकत कई बार बड़ी मजेदार तो कभी-कभार खतरनाक भी हो जाती है। कुछ ऐसा ही मामला एक बार फिर सामने आया है जिसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। 8 साल के एक बच्चे ने ऐसा पत्र लिख दिया कि उसे पढ़कर हंसी नहीं रुकती। साथ ही हैरानी भी होती है कि इतनी कम उम्र में इस लड़के को यह आइडिया कहां से मिला। इसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के ढेर सारे रिएक्शन सामने आए हैं।

जॉएल बेरी एक जाने-माने लेखक हैं। वह द बेबीलोन बी नाम की व्यंग्यात्मक वेबसाइट के मैनेजिंग एडिटर हैं। उन्होंने हाथ से लिखा एक नोट शेयर किया है। इस मैसेज में जो कुछ लिखा है उसे देखकर ही समझ आता है कि यह किसी बच्चे की हैंडराइटिंग है। इसमें स्पेलिंग की गलतियां भी नजर आ रही हैं।

इसे पढ़कर ऐसा लगता है कि यह लेखक के ही 8 साल से बेटे ने लिखा होगा। इसमें लिखा गया, ‘जॉएल बेरी तुरंत अपना मेल ओपन करो। डियर जॉएल बेरी, आपको अपने बच्चों को आज रात आयरन मैन जरूर देखने देना चाहिए। ऐसा नहीं हुआ तो आपको जान से मार दिया जाएगा। सरकार की ओर से।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *