रूस से 70 साल की दोस्ती और बनी ही रहेगी; न्यूयॉर्क में बैठ US को जयशंकर का बड़ा संदेश

रूस के साथ हमारी दोस्ती 70 सालों से मजबूत बनी हुई है और इसमें कोई उतार-चढ़ाव नहीं आया। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने न्यूयॉर्क में बैठकर अमेरिका और चीन को संदेश देते हुए यह अहम बात कही है। उन्होंने कहा कि दुनिया की बड़ी शक्तियों के रिश्ते उतार-चढ़ाव से गुजरते रहे हैं, लेकिन भारत और रूस के बीच ऐसा कभी नहीं हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में रूस का झुकाव एशिया की ओर अधिक होगा। विदेश मंत्री ने काउंसिल ऑफ फॉरेन रिलेशंस में बोलते हुए कहा कि रूस खुद को यूरोपीय शक्ति मानता था,लेकिन 2022 में जो हुआ। उसके बाद उसका झुकाव एशिया की ओर अधिक होगा। इसकी वजह बाजार भी है।

रूस और चीन की दोस्ती का भारत पर क्या असर होगा? ऐसा एक सवाल पूछे जाने पर जयशंकर ने कहा, ‘हमारे रिश्ते 1950 से ही अच्छे हैं। आप वैश्विक राजनीति के बीते 70 सालों पर नजर डालेंगे तो दिलचस्प बात नजर आएगी। अमेरिका-रूस, रूस-चीन, यूरोप-रूस समेत तमाम बड़े देशों के रिश्तों में उतार-चढ़ाव आए हैं। कभी अच्छा और बुरा दौर आता ही रहा है। लेकिन भारत और रूस के रिश्ते ऐसे उतार-चढ़ाव से परे रहे हैं। हम तो साल-दर-साल विश्वास के साथ आगे बढ़े हैं। सोवियत काल में भी ऐसा था और आज भी हम ऐसे ही चल रहे हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *